इंदौर. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. क्राईम ब्रांच की टीम ने 5 किलो 297 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त किए गए सामान की कीमत करीब 1 लाख रुपए आंकी गई है.
एडिसीपी क्राईम राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर शहर में संदिग्धों की तलाश कर रही थी, इसी बीच स्कीम नंबर 140, मेन रोड पर पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर नजर आया. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया. आरोपी की तलाशी लेने पर 5 किलो 297 ग्राम गांजा बरामद किया गया. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने इसे अधिक दामों पर बेचने की योजना कबूल की. कम कीमत में खरीदकर महंगे दामों पर बेचने की थी योजना, आरोपी सस्ते में गांजा खरीदकर युवाओं को महंगे दामों पर बेचने की फिराक में था. गिरफ्तार आरोपी अवैध मादक पदार्थों का सेवन करने का आदी बताया जा रहा है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर गांजा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों का पता लगा रही है. पुलिस ने आरोपी अजय पंवार 25 वर्ष, निवासी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है. अब आरोपी से अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई चेन और अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क का खुलासा करने के लिए उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गांजा कहां से लाया गया और इसे किन-किन लोगों को बेचा जाना था. मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है.