वाहन चालकों की चेकिंग के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दिए अब सख्त निर्देश

इंदौर: शहर में यातायात नियमों के प्रभावी पालन और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं. पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह एवं डीसीपी जोन-02 अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जोन-02 के एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी कुंदन मंडलोई द्वारा थाना खजराना परिसर में विशेष बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में थाना प्रभारी सहित सभी कर्मचारियों को चेकिंग प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी गई. अधिकारियों ने समझाया कि वाहन चालकों से विनम्रता के साथ पेश आते हुए किस प्रकार चेकिंग करनी है और कानून का पालन सुनिश्चित करना है.

इसके बाद, खजराना क्षेत्र के एक चेकिंग प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों को बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोकने, ब्रीथ एनालाइजर से जांच करने तथा किसी वाहन के भागने की स्थिति में सुरक्षित तरीके से उसे रोकने का डेमो दिया गया. अधिकारियों ने निर्देशित किया कि चेकिंग के दौरान यातायात बाधित न हो और सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाए. पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और चेकिंग के दौरान सहयोग करें ताकि शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाई जा सके.

Next Post

पॉलिथीन रोकने ओंकारेश्वर में प्रारंभ होगा ‘‘निवेदन अभियान‘‘

Sat Mar 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खण्डवा: कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार कल 22 मार्च से ओंकारेश्वर में निवेदन अभियान प्रारंभ किया जायेगा। जिसमें पॉलिथीन के उपयोग को रोके जाने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लोगों को समझाइश देंगे ।इस अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं […]

You May Like

मनोरंजन