प्राप्त जानकारी के अनुसार जोन-02 के एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्र सिंह एवं एसीपी कुंदन मंडलोई द्वारा थाना खजराना परिसर में विशेष बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में थाना प्रभारी सहित सभी कर्मचारियों को चेकिंग प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी गई. अधिकारियों ने समझाया कि वाहन चालकों से विनम्रता के साथ पेश आते हुए किस प्रकार चेकिंग करनी है और कानून का पालन सुनिश्चित करना है.
इसके बाद, खजराना क्षेत्र के एक चेकिंग प्वाइंट पर पुलिसकर्मियों को बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोकने, ब्रीथ एनालाइजर से जांच करने तथा किसी वाहन के भागने की स्थिति में सुरक्षित तरीके से उसे रोकने का डेमो दिया गया. अधिकारियों ने निर्देशित किया कि चेकिंग के दौरान यातायात बाधित न हो और सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाए. पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और चेकिंग के दौरान सहयोग करें ताकि शहर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाई जा सके.