यूपी कबाड़खाने में बिकने जा रही सरकारी किताबें कन्टेनर के साथ जप्त

चितरंगी के पिपरवान से आ रही थी किताबें

सिंगरौली: जिले सरकारी विद्यालयों में नि-शुल्क पाठ्य पुस्तक छात्र-छात्राओं को वितरण कराने का निर्देश है। लेकिन शिक्षा विभाग के खण्डस्तर पर बैठे भ्रष्ट अधिकारियों ने किताबों को कबाड़ दुकानों में बेचने का गोरख धंधा अपना लिया है। वही शातिर चोर कितना भी चालाकी करे किसी न किसी दिन फंसी ही जाता है।ऐसा ही इसी से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

कोतवाली पुलिस से मिली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कचनी में 2 अगस्त की रात में एक पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 65 एचटी 4435 से एक कन्टेनर में पाठ्य पुस्तके लोड कराई जा रही थी। कोतवाली पुलिस रात के गस्त में थी। तभी पुलिस पिकअप एवं यूपी के ऊन्नाव जिले के कन्टेनर के पास पहुंच चालक से पूछतांछ करने लगी। पुलिस को देख दोनों वाहनों के चालकों के चेहरे पर पसीना आने लगे। तब पुलिस का शक हुआ और दोनों चालकों से गहन पूछतांछ शुरू कर दिया।

इस दौरान पिकअप वाहन के चालक ने पुलिस को बताया कि उक्त पुस्तकें सरकारी हैं और पिपरवान विद्यालय से यह किताबें लोड कराई गई है। संजय नामक व्यक्ति किताबों लेकर साथ में आया था और किताबों को इसी कन्टेनर के माध्यम से यूपी भेजना था। वही कन्टेनर वाहन के चालक ने बताया कि उक्त किताबों को यूपी के ऊन्नाव के कबाड़ के दुकान में ले जाना था। पुलिस ने दोनों वाहन चालको को हिरासत में लेकर वाहन जप्त कर लिया है। साथ ही पत्र लिखकर डीईओ व डीपीसीसी से किताबों के संबंध में जानकारी मांगी। अब यह मामला तूल पकड़ लिया है और बीआरसीसी व शिक्षक इस खेल के लपेटे में आ सकते हैं।

Next Post

युवक के साथ मारपीट कर ट्रैक्टर से कुचलने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गन्नई के जंगल में घेराबन्दी कर पुलिस ने आरोपी चालक लाले कोल को किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश तेज, गन्नई गांव की घटना सिंगरौली : पुलिस चौकी बरका के गन्नई गांव के खाड़ी टोला निवासी इन्द्रपाल […]

You May Like