यंत्र महल के पास युवक की हत्या, दो हमलावर गंभीर घायल

उज्जैन। रंगपंचमी की शाम यंत्र महल कालका माता मंदिर के पास पार्टी करने से मना करने की बात पर 2 पक्षों के बीच विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या में शामिल 2 युवक भी घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में हत्या और हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील में बताया कि यंत्र महल के पास नदी किनारे कहारवाड़ी के रहने वाला जितेंद्र पिता जगदीश चंद्र साथियों के साथ पार्टी करने पहुंचे था। समीप ही गुजराती बागरी समाज का कालका माता मंदिर बन रहा है। शाम को गुजराती बागरी समाज परिवार से जुड़े कुछ महिला-युवक मंदिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने मंदिर के पास शराब-मांस की पार्टी करते युवकों को देखा तो मना किया, उनका कहना था कि हमारी कुलदेवी का मंदिर है, यहां पर पार्टी नहीं करें। कहारवाड़ी के रहने वाले जितेंद्र ने कहा कि यहां कि जमीन हमारी है। इसी बात पर विवाद शुरू हो गया और दोनों ओर से पत्थर-लाठी से मारपीट शुरू हो गई। घटनाक्रम में जितेन्द्र के सिर में गहरी चोंट लगने पर उसकी मौत हो गई। वहीं गुजराती बागरी समाज के अशोक पिता शंकरलाल और उसका भाई अजय निवासी गंगानगर नानाखेड़ा घायल हो गये। मृतक जितेन्द्र के साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही नीलगंगा टीआई तरुण कुरील टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए। मामले में मृतक की परिजनों की शिकायत पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया वही हमला करने वाले घायलों की ओर से मृतक के साथियों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया। गुरुवार को जानलेवा हमले के आरोप में मृतक के भाई और कुछ साथियों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं हत्या के मामले में घायल अशोक और अजय की गिरफ्तारी लेकर अभिरक्षा में उपचार शुरू कराया गया। वही दोनों घायल आरोपियों के साथी रोशन, राहुल व बबलू को भी हिरासत में लिया गया है।

Next Post

विक्रम महोत्सव के अंतर्गत आज से अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का प्रारंभ

Thu Mar 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य की स्मृतियों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से एक नन्हा सा पौधा डॉ. मोहन यादव ने जिस तरह से रोपा था, वह धीरे-धीरे वट वृक्ष बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। विक्रम […]

You May Like

मनोरंजन