नई दिल्ली, (वार्ता) स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी टोरेंट ग्रुप ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स में 67 प्रतिशत की बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि यह अधिग्रहण इरेलिया कंपनी पीटीई लिमिटेड (“इरेलिया”) से किया गया है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सहित सभी आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने के बाद अंतिम रूप दिया गया है।
इससे पहले 12 फरवरी 2025 को टोरेंट और इरेलिया ने इस अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे, जो कुछ शर्तों और अनुमोदनों के अधीन थे। अब जब इन सभी शर्तों को पूरा कर लिया गया है तो सौदा सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस लेन-देन के बाद भी सीवीसी द्वारा सलाह दी गई निधियों द्वारा प्रबंधित इरेलिया 33 प्रतिशत की अल्पसंख्यक हिस्सेदारी बनाए रखेगा, जिससे उसका फ्रेंचाइज़ी के साथ संबंध बना रहेगा। इस अधिग्रहण के साथ टीम संचालन, प्रशंसक जुड़ाव और वाणिज्यिक विकास को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे फ्रेंचाइज़ी को और अधिक सफलता मिलेगी।
कंपनी ने कहा, “यह अधिग्रहण भारत के तेजी से विकसित हो रहे खेल उद्योग को समर्थन देने और अपने व्यावसायिक हितों में विविधता लाने की टोरेंट ग्रुप की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आईपीएल, जो दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजनों में से एक है, लगातार अपने कद को बढ़ा रहा है और गुजरात टाइटन्स इस विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।”