राजा बाक्षर मंदिर में संगीतमय भागवत कथा 4 मई से

ग्वालियर: दौलतगंज स्थित राजा बाक्षर की गोठ राजा बाक्षर मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा एवं 97वा उर्स महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार 04 मई से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पं. घनश्याम शास्त्र महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा जिसमें भागवत कथा का श्रीफल राजा बादशाह मंदिर के महंत तरुण सूर्यवंशी और कथा के परिक्षित अनीता सुरेश बंसल एवं समस्त आयोजक समिति द्वारा भागवत आचार्य जी को देकर कथा के तैयारिया प्रारंभ की जिसमें कलश यात्रा 04 मई को सनातन धर्म मंदिर से साय 4:00 बजे प्रारंभ होकर बैंड बग्गी के द्वारा कथा स्थल पहुंचेगी श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ अन्य धार्मिक आयोजन भी होगे कथा का समय साय 4:00 बजे से 8:00 बजे तक है। यह जानकारी मंदिर के महंत तरुण सूर्यवंशी ने दी ।

Next Post

एक्सयूव्ही के टक्कर से ऑटो सवार तीन छात्र समेत 4 लोग घायल

Tue Apr 30 , 2024
सिंगरौली : खुटार पुलिस चौकी क्षेत्र के परसौना-देवरी मार्ग में ऑटो एवं एक्सयूव्ही वाहन के बीच टक्कर हो गई। जहां ऑटो वाहन में सवार तीन छात्रों समेत चार लोग घायल हो गये। घायलों का इलाज निजी नर्सिंगहोम गनियारी बैढऩ में चल रहा है।जानकारी के मुताबिक ऑटो वाहन चालक दिनेश बसोर […]

You May Like