मुलताई।थाना क्षेत्र के ग्राम माझरी में गांव से 4 किमी दूर पुराने स्टॉप डेम मे डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई।बताया जाता है ग्राम माझरी में धुलेंडी पर सभी लोग होली खेल रहे थे।होली खेलने के बाद कुछ बच्चे माझरी से 4 किलोमीटर दूर स्थित पुराने स्टॉप डैम पर नहाने गए थे। यहां पानी रुका हुआ था।शाम करीब 4 बजे बच्चों के साथ माझरी निवासी बालिका प्रतिभा पिता लख्मीचंद कुमरे 9 वर्ष, अनन्या पिता वासुदेव कंगाली 12 वर्ष और शिवानी भी नहाने के लिए गई थी।नहाने के दौरान प्रतिभा गहरे पानी में चली गई। जिसे देख अनन्या उसे बचाने के लिए डैम में कूद गई।
प्रतिभा और अनन्या कुछ देर तक ऊपर नहीं आई तो शिवानी घबरा गई। वह तुरंत गांव में बताने के लिए चली गई। गांव वाले घटनास्थल पर पहुचे लेकिन तब तक दोनों बच्चियां डूब चुकी थी। जिसकी सूचना परिजनों ने मासोद पुलिस चौकी में दी है।