21 समितियों की जांच में हेराफेरी हुई उजागर
14567.59 क्विंटल धान का उपार्जन अधिक किया जाना दर्शाया
जबलपुर। गत दिवस आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ईकाई जबलपुर (ईओडब्ल्यू) की पांच टीमों की छापामार कार्रवाई के बाद जांच आज भी जारी रही। अब तक हुई पड़ताल में डिण्डौरी, बालाघाट एवं जबलपुर की कुल 21 समितियों की जाँच पर मात्रा 14567.59 क्विंटल धान का उपार्जन अधिक किया जाना दर्शाकर राशि तीन करोड पैतीस लाख पांच हजार चार सौ सन्तावन का गबन करना पाया गया है।