एमडी ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी में निभाई अहम भूमिका अब आठ पुलिसकर्मियों का सम्मान

इंदौर: पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी, लूट और साइबर अपराधों की रोकथाम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आठ पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया.एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए इंदौर कमिश्नरेट में साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके तहत अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों को सुरक्षा देने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाता है.

जिसके तहत आज एमडी ड्रग्स तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करने वाले करणदीप सिंह आईपीएस, प्रधान आरक्षक प्रदीप कुमार पटेल थाना आजाद नगर, आरक्षक अरुण घुरैया थाना तेजाजी नगर, 200 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत 2 करोड़) बरामद कर 2 तस्करों की गिरफ्तारी की थी. रात में हुई लूट मामले में आरक्षक शैलेंद्र चतुर्वेदी, आरक्षक विनीत राजपूत (थाना भंवरकुआं ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लूटा गया सामान बरामद किया था. प्रधान आरक्षक निलेश बघेल, आर. धर्मेंद्र सोनगरा थाना द्वारकापुरी ने मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों को पीछा कर पकड़ा. आर. हिमांशु सिसोदिया थाना अपराध शाखा ने दिल्ली से साइबर ठग को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त सामग्री बरामद की.
पुलिस कमिश्नर ने बढ़ाया हौसला
सम्मान समारोह में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर ने सभी सम्मानित पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी समर्पण और निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया. पुलिस का यह साप्ताहिक कार्यक्रम पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने और अपराध पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए लगातार जारी रहेगा

Next Post

इंदौर में बोरिंग सुधार 3 और लीकेज 7 दिन में सुधरेंगे

Wed Mar 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: निगम आयुक्त ने गर्मी को देखते हुए बोरिंग 3 दिन और नर्मदा लाइन लीकेज 7 दिन में सुधारने के निर्देश दिए. साथ सख्त लहजे में ठेकदार कंपनियों से कहा कि समय पर कार्य नहीं होने पर […]

You May Like

मनोरंजन