कटनी:कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने मझगवा ओपन कैप में भंडारित धान के रख-रखाव और सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन के कनिष्ठ सहायक अशोक पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं शाखा प्रबंधक एवं सहायक गुणवत्ता नियंत्रक सत्येन्द्र प्रजापति को पदीय दायित्वों के निर्वहन में कोताही बरतने पर शासकीय कार्य से विरत कर दिया है।
बताते चलें कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जित धान का भण्डारण ओपन कैप मझगवां में किया गया है। कलेक्टर श्री यादव के संज्ञान में मझगवां ओपन कैप से धान चोरी होने का मामला आते ही उन्होंने प्राथमिक जांच कराई , जिसमें अशोक पटैत कनिष्ठ सहायक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन कटनी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जाना पाया गया और न ही कोई प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । कलेक्टर ने कनिष्ठ सहायक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन कटनी अशोक पटैल के इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को एक आदेश जारी कर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री पटैल का मुख्यालय म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन कटनी किया गया है ।
इसी प्रकार ओपन कैप में भण्डारित धान की रख-रखाव एवं सुरक्षा का उत्तरदायित्व म.प्र. वेअर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक का होने के बाद भी सतेन्द्र प्रजापति सहायक गुणवत्ता नियंत्रक एवं प्र. शाखा प्रबंधक शाखा मझगवां के द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही बरती गई, जो कि न केवल अवांछनीय है, अपितु अनुशासनहीनता का भी परिचायक है। कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर सतेन्द्र प्रजापति सहायक गुणवत्ता नियंत्रक एवं प्र. शाखा प्रबंधक शाखा मझगवां को तत्काल प्रभाव से शासकीय कार्यों से विरत कर दिया है। ।