कुमाऊं विवि के खेल विभाग ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

नैनीताल, 27 फरवरी (वार्ता) कुमाऊं विश्वविद्यालय के खेल विभाग की पूर्णकालिक बैठक गुरुवार को मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में हुई बैठक में कुलपति प्रोफेसर दीवान एस. रावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का भी विकास करते हैं। खेल ही जीवन का आधार हैं।

उन्होंने डीएसबी परिसर की वैशाली पांडे और रुद्रपुर परिसर के योगेश पांडे को कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को कुलपति ट्रॉफी प्रदान की जिनमें एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी (प्रथम), एसबीएस कॉलेज, रुद्रपुर (द्वितीय) और डीएसबी परिसर, नैनीताल (तृतीय) शामिल हैं।

इस अवसर पर विभिन्न खेलों में विजेताओं को पदक से सम्मानित किया गया जिनमें वुडबॉल में योगेश पांडे, तेजस्वी कुमार, वैशाली पांडे, कशिश शर्मा, मनजोत कौर, अभय बिष्ट, ड्रॉप रो बॉल में मोहित बिष्ट, पूजा तड़ियाल, योगेश पांडे, वैशाली पांडे, प्रियांशी रावत, भावना रावत, सुभद्रा दास, कामिनी, कोमल, सुमित मेहता, पवन सिंह, हीरा सिंह भंडारी, सचिन पांडे, तेजस्वी कुमार, मिनी गोल्फ में मोनिका टम्टा, चारु रावत, श्वेता भाकुनी, वैशाली पांडे, कशिश शर्मा, दिया उप्रेती, दिया मेहरा, खुशी शर्मा, मनजोत कौर, योगेश पांडे, सुमित मेहता, सुनील, अनमोल, तुषार भंडारी, दीपक भट्ट, मनदीप, पवन सिंह, कमल सिंह, श्वेता भाकुनी,क्वान कीड़ों में मुंशी, भारती, साक्षी बिष्ट, ज्योति, समीर मंडल, तुषार, अमित कुमार शामिल रहे।

 

 

Next Post

चीता प्रबंधन के लिये 8 करोड़ 90 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत

Thu Feb 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 27 फरवरी (वार्ता) देश में कई दशकों बाद मध्यप्रदेश में चीतों के फिर से पुनर्वास की महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के बीच वन विभाग ने “चीतों के प्रबंधन” के लिए वर्ष 2024-25 से वर्ष 2026-27 के […]

You May Like

मनोरंजन