महत्वपूर्ण मैच अभ्यास हासिल करने के लिए एक मंच प्रदान करना है: नाथ

हिंडालको महान में पैन हिंडालको बैडमिंटन लीग का हुआ जोशभरा आगाज, मेटल इंडस्ट्री के सभी जोन से 75 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 26 अप्रैल। हिंडालको महान में खेल क्षेत्र की एक नई धारा की शुरुआत हो रही है। जब पैन हिंडालको बैडमिंटन लीग जोश के साथ आरम्भ हो रही है।

इस लीग में हिंडालको के मेटल इंडस्ट्री के सभी जोन से 75 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं और यहां 175 से अधिक मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंटो में सिंगल मेन्स, सिंगल विमेन, मिक्स डबल व डबल हर श्रेणी में मैच खेले जायेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन की मेजवानी हिंडालको महान को मिलना उसकी बेहतरीन हॉस्पिटलटी एवं व्यवस्था प्रबंधन की परिचायक है। इस तरह के खेलों के आयोजन से पैन हिण्डाल्को के कर्मचारियों को एक-दूसरे से मेल जोल का भी मौका मिलता है । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एस सेंथिलनाथ व विशिष्ट अथिति डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलन व फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख एस सेन्थिलनाथ ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य खिलाडिय़ों को इस स्तर पर लीग मैचों में भाग लेने और महत्वपूर्ण मैच अभ्यास हासिल करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। साथ ही खिलाडिय़ों को अपने प्रयासों के लिए अच्छी पहचान अर्जित करने का मौका मिलेगा। जिसका अनुभव उनके जीवन और कैरियर दोनों के लिए बेहतर होगा । मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा ने कहा कि हिंडालको अच्छे मेडल के उत्पादन के साथ-साथ बेहतरीन प्रतिभावान खिलाडिय़ों को प्लेटफार्म देने के लिये भी जाना जाता है। जो लोगो को बेहतर काम के साथ-साथ खेल के लिए खुशनुमा अवसर देता है। वही कार्यक्रम में बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में शामिल स्मेल्टर हेड एस शशिकुमार ने कहा कि ये चार दिन हर खिलाड़ी के लिए चुनौती पूर्ण है । इन चार दिन में कई विजेता निकलेंगे। जिसके बेहतर खेल की गूंज पूरे आदित्य बिरला समूह तक जाने वाली है। वही बेहतरीन खेल आयोजन के लिये खेल समिति के अध्यक्ष पीके बोस को शुभकामनाएं दी गई।

Next Post

सिंधिया स्कूल दुर्ग पर आईपीएससी अंडर 17 क्रिकेट आज से, 18 टीमें भाग लेंगी

Sat Apr 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। सिंधिया स्कूल, दुर्ग, ग्वालियर में इंडियन पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस (आईपीएससी) के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का क्रिकेट मैच 27 अप्रैल से २ मई तक सिंधिया स्कूल दुर्ग पर आयोजित किया जा रहा है । उक्त जानकारी […]

You May Like