12वीं कक्षा के हिन्दी विषय प्रश्न पत्र में 208 परीक्षाथीं रहे गैरहाजिर

पहले दिन एक भी नही मिले नकलची, कचनी परीक्षा केन्द्र में रहा अव्यवस्थाओं आलम, आधा घण्टे बाद मिला प्रश्न पत्र

सिंगरौली : बोर्ड की परीक्षा हिंदी प्रश्न पत्र के साथ शुरू हो गई है। पहले दिन मंगलवार को निर्धारित समय पर छात्र परीक्षा सेंटर पर पहुंचे। जहां छात्रों की तलाशी लेने के बाद उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया गया। 12 वीं में 10302 छात्रों ने परीक्षा दिया है। वहीं 208 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नकल रोकने के लिए जिले में 15 दलों ने परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया है।

बोर्ड परीक्षा के पहले दिन जिले के ४३ केंद्रों पर निरीक्षण करने के लिए दल पहुंचा है। एक टीम में चार लोग शामिल रहे। परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद केंद्रों पर निरीक्षण दल पहुंचा लेकिन एक भी नकलचियों को नहीं पकड़ा है। जबकि चितरंगी क्षेत्र में कुछ परीक्षा केंद्र ऐसे हैं। जहां परीक्षार्थियों को नकल कराई जाती है लेकिन परीक्षा सेंटर पर निरीक्षण दल पहुंचने से पहले छात्रों को सतर्क कर दिया जाता है।

ऐसे संवदेनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी। पहले दिन हिंदी की परीक्षा होने के चलते नकलची नहीं पकड़े गए हैं। वही इस बार चार सेट में छात्रों को प्रश्न पत्र मिला। जिससे छात्रों को कहीं असुविधा नहीं हुई। एबीसीडी अलग-अलग सेट होने के कारण छात्र संतुष्ट नजर आए हैं। हिंदी की परीक्षा में प्रश्न पत्र मिलने के बाद केंद्रों पर छात्रों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दिया हैं।
कचनी विद्यालय में आधे घंटे देर से मिला प्रश्रपत्र
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचनी में मंगलवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को आधे घंटे देर से प्रश्रपत्र मिला है। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्राध्यक्ष की लापरवाही के चलते ऐसा हुआ है। जिससे कई प्रश्न छूट गए हैं। वहीं केंद्राध्यक्ष ने कहा कि प्रश्रपत्र समय पर वितरण कर दिया गया है। मगर छात्रों ने कहा कि आधे घंटे देर से प्रश्रपत्र दिया गया है। हालांकि प्रश्नपत्र देर से वितरण करने को लेकर केंद्राध्यक्ष कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। वही हायर सेकंडरी के बाद गुरुवार को हाईस्कूल की परीक्षा शुरू होगी। हाईस्कूल में कुल 15156 नियमित और 256 स्वाध्यायी परीक्षार्थी 43 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। पहले दिन हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। निर्धारित समय पर छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे। जहां तलाशी लेने के बाद छात्रों को परीक्षा कक्ष मेें प्रवेश दिया जाएगा।

Next Post

सड़क में गड्ढा, गड्ढे मेें सड़क, गजराबहरा कस्बा का सुरते-हाल

Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खाईनुमा गड्ढा नगरवासी एवं वाहन चालकों के लिए बना सिरदर्द, हैवी कोल वाहनों ने सड़क को किया ध्वस्त सरई: गजरा बहरा मार्ग की दयनीय हालत स्थानीय व्यापारियों के लिए आफत बन रही है।मार्ग से हो रहे कोयला […]

You May Like

मनोरंजन