
शहडोल, 22 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के केशवाही थाना क्षेत्र के टेंगहा गाँव में पारिवारिक विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने देशी बंदूक (कट्टा) से अपने सिर में गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के टेंगहा गांव के एक परिवार में कल रात लगभग 2 बजे पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि घर के मुखिया भवानी शंकर पयासी (50) ने परिवार के बीच अपने सिर में कट्टे से गोली मार ली, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार भवानी शंकर के दो पुत्र बाहर काम करते थे। वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिससे नाराज पुत्र अपनी माँ को लेकर जा रहे थे। जब काफी बहस के बाद समस्या का कोई हल नहीं निकला, तो पिता ने घर के अन्दर से कट्टा निकाला और लड़कों को मारने की धमकी दी। लेकिन बाद में उसने स्वयं को गोली मार ली और उसकी मौत हो गई।
