
दतिया, 21 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के दतिया जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक कार के अनियंत्रित होकर पटलने से दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के निवासी अभिषेक चौहान अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ कुंभ स्नान के लिए उत्तरप्रदेश के प्रयागराज गए थे। जहां से अपने घर लौटते समय सुबह लगभग चार बजे उनकी कार दतिया के दुरसड़ा डेरा मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पूजा चौहान,ज्योति और अभिषेक को चोंटे आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अभिषेक को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।