एक महिला सहित पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा 26 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार ’’ योजना से प्रभावित होकर प्रदेश के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल क्षेत्र के कुछ नकसलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सली संगठन में सक्रिय 1 महिला नक्सली सहित 5 नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

आत्मसमर्पण करने वालो में मुचाकी राजे पिता पिता मासा (पुलनपाड़ केएएमएस उपाध्यक्षा) ग्राम पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 2. कवासी हुंगा पिता हिड़मा (पुुलनपाड जीआरडी मिलिशिया सदस्य) निवासी ग्राम पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 3. हेमला जोगा पिता स्व. बण्डी (पुलनपाड़ जीआरडी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा और 4 सोड़ी मल्ला पिता रामा (सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी किस्टावरम है।

Next Post

ओडिशा : वर्दीधारी सेवाओं में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भुवनेश्वर, 26 जुलाई (वार्ता) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य के उन अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है जो रक्षा सेवाओं में शामिल नहीं हैं। नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक […]

You May Like