मेक्सिको सरकार ने गूगल को उनकी खाड़ी क्षेत्र का नाम परिवर्तन को लेकर दी चेतावनी

मेक्सिको सरकार ने गूगल को उनकी खाड़ी क्षेत्र का नाम परिवर्तन को लेकर दी चेतावनी

मेक्सिको सिटी, 18 फरवरी (वार्ता) मेक्सिको सरकार ने गूगल को चेतावनी दी है कि अगर उसने अपने गूगल मैप पर उपयोगकर्ताओं को मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी किया तो वह उसके खिलाफ अदालत जाएगी। गूगल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकारी आदेश के अनुरूप उनकी खाड़ी का नाम बदलने वाला है।

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने सोमवार को नेशनल पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “हम गूगल से जवाब का इंतजार करेंगे और अगर कोई जवाब नहीं आता है, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। उनके पास कोई अधिकार नहीं है। गूगल को मेक्सिको और क्यूबा के लिए प्लेटफ़ॉर्म का नाम बदलने का अधिकार नहीं है और इसी वजह से यह स्थिति पैदा हुई है।”

मैक्सिकन सरकार ने गूगल को लिखे एक पत्र में कहा कि मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी करने का श्री ट्रंप का कार्यकारी आदेश अमेरिका के क्षेत्रीय जल के भीतर या तट से 22 समुद्री मील की दूरी तक वैध है, क्योंकि इस नाम को अंतरराष्ट्रीय संगठनों और समझौतों में कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त है।

सुश्री शीनबाम ने कहा, “अन्य देशों के लिए, यह मेक्सिको की खाड़ी और अमेरिका के रूप में दिखाई देगा। कार्यकारी आदेश केवल महाद्वीपीय शेल्फ का नाम बदलता है, संपूर्ण खाड़ी का नहीं! यहां, गूगल मैक्सिकन और क्यूबा प्लेटफ़ॉर्म का नाम बदल रहा है। हम इससे सहमत नहीं हैं।”

उल्लखेनीय है कि 20 जनवरी को, अपने पदभार ग्रहण करने के पहले दिन श्री ट्रम्प ने मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर अमेरिका की खाड़ी और अलास्का में माउंट डेनाली का नाम बदलकर माउंट मैकिन्ले करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए।

Next Post

कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 18 फरवरी (वार्ता) भारत यात्रा पर आए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति […]

You May Like

मनोरंजन