
इन्दौर, 15 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर में जिला कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने पांच बदमाशों को छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त सुरेश रघुवंशी निवासी कायस्थ खेड़ी रोड सांवेर थाना सांवेर, जितेन्द्र राजपूत निवासी ग्राम मेठवाड़ा थाना बेटमा, जगदीश राजावत निवासी ग्राम रावद थाना बेटमा, संतोष कबाड़िया निवासी पोटलोद रोड चन्द्रावतीगंज थाना चन्द्रावती गंज और रितेश वर्मा निवासी राजमोहल्ला महू को कल छह-छह माह के लिये जिलाबदर कर दिया है। ये सभी बदमाश पिछले कई वर्षों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। इनके विरूद्ध मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध वसूली, हत्या का प्रयास, लूटपाट, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखना, अवैध शराब बेचना जैसे प्रकरण विभिन्न थानों में पंजीबद्ध हैं। सभी आरोपी जिलाबदर अवधि में इंदौर और इसके आसपास के जिलों की सीमाओं से बाहर रहेंगे।