महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार 10 की मृत्यु 19 घायल

कोरबा 15 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की बोलेरो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ जा रही थी हादसे का शिकार हो गई। बोलेरो और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 19 श्रद्धालु घायल हुए हैं।

सभी कोरबा जिले के थे और श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए जा रहे थे। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात ढाई बजे हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया। पूरी बोलेरो पिचक गई। सभी मृतक बोलेरो में सवार थे।

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

Next Post

तेजाजी नगर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Sat Feb 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर। शहर में अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत तेजाजी नगर पुलिस ने एक आरोपी को खटकेदार धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से जब्त किए गए चाकू की कुल लंबाई 32 इंच है. […]

You May Like