सिंधिया ने भी महाकुंभ पहुंचकर परिवार समेत संगम में डुबकी लगाई, मंत्री नंदी ने कुंभ कलश देकर स्वागत किया

ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संगम में डुबकी लगाई। परिवार के साथ संगम पर पूजा की। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए एक अलौकिक क्षण है। इस प्रयागराज से सिंधिया परिवार का एक ऐतिहासिक संबंध भी रहा है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मोक्ष प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण क्षण हमें संगम में स्नान करके प्राप्त हुआ है। भगवान का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा रहे यही मेरी आशा है।

महाकुंभ आगमन पर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को कुंभ कलश भेंट कर स्वागत किया। मंत्री नंदी ने कहा कि महाकुंभ एकात्मकता और समरसता का जीवंत महोत्सव है। आस्था की ऊंचाई, अध्यात्म की गहराई, संस्कृति की पहचान और संस्कारों की जीवंतता है। सिंधिया ने कहा कि युग युगांतर से पीढ़ियों को ऐसे पल का इंतजार रहता है। विश्व में यह अनोखा समय है, जहां विश्व के लोग आकर संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके 49 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में शामिल होना और संगम दर्शन करना महत्वपूर्ण ही नहीं, अलौकिक क्षण है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रयागराज से सिंधिया परिवार का ऐतिहासिक संबंध रहा है। जब हमारे पूर्वज श्रीमंत महाराज ने इस क्षेत्र को मुगलशासन से स्वतंत्र किया था। यहां हमारे आध्यात्मिक शक्तियों, मंदिरों को पूर्ण करने का काम समूचे क्षेत्र में उन्होंने अपने हाथों में लिया था। यह हमारे लिए भावनात्मक क्षण है। खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मोक्ष प्राप्ति का क्षण हमें इस संगम में स्नान करके प्राप्त हुआ है।

Next Post

गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागे तीन लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की एफआईआर

Fri Feb 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन परिवहन व भंडारण करने वालों के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि […]

You May Like

मनोरंजन