
सतना, 11 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मैहर जिले के नादन थाना क्षेत्र में आज प्रयागराज से कुंभ स्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन बिजली के खंबे से टकरा गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रयागराज से कुंभ स्नान कर इंदौर जा रहे लोगों का एसयूबी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दुबेही तिराहे के निकट बिजली के पोल से टकरा गया। इस हादसे में मनोज विश्वकर्मा (54) और 56 वर्षीय मंजू शर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।