*आज से शुरू होगा आजीवन सहयोग निधि अभियान*
ग्वालियर। भाजपा कार्यालय मुखर्जी भवन पर सोमवार को जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने आजीवन सहयोग निधि को लेकर भाजपा पार्षद दल की बैठक ली। उन्होंने पार्षदों से कहा कि भाजपा 11 फरवरी दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि से आजीवन सहयोग निधि अभियान शुरू करने जा रही है। मंगलवार से यह अभियान पूरे प्रदेश में शुरू किया जाएगा और भाजपा अपने संगठन को चलाने के लिए फंड इकट्ठा करेगी। उन्होंने कहा कि आप सभी को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आजीवन सहयोग निधि एकत्रित कर लक्ष्य पूर्ति करना है। प्रदेश संगठन द्वारा जो लक्ष्य दिया जाएगा, सभी को उस लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करना है।
उन्होंने कहा कि संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वहारा हर साल पार्टी कोष में आजीवन सहयोग निधि जमा किया जाता है। सभी पार्षद तैयारी प्रारंभ करें। आजीवन सहयोग निधि के लिए सबको मिलकर कार्य करना है। सभी को 11 फरवरी से आजीवन सहयोग निधि संग्रह के कार्य को प्रारंभ करना है।
इस अवसर पर सभापति मनोज तोमर, हरिपाल, रामेश्वर भदौरिया, विनोद शर्मा सहित भाजपा पार्षद उपस्थित थे।