मुंबई, (वार्ता) अभिनेता पृथ्वी तिवारी, गायिका शिल्पी राज और अभिनेत्री नीलम गिरी के गाना लगी टोना तू शोना ने 10 लाख व्यूज प्राप्त कर लिए है।
पृथ्वी तिवारी ने कहा, इस गाने को करते वक्त हमें बहुत मजा आया और अब जब दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है, तो यह और भी खास बन गया है। मेरी पूरी टीम ने इस गाने को शानदार बनाने में मेहनत की है और यह देखकर खुशी हो रही है कि लोगों को हमारा काम पसंद आ रहा है।
नीलम गिरी ने कहा, “मैं इस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड थी और अब जब यह रिलीज हो चुका है, तो दर्शकों का प्यार देखकर खुशी हो रही है। गाने की शूटिंग के दौरान हमने खूब मस्ती की और इसका रिजल्ट सबके सामने है।
गाने के वीडियो डायरेक्टर एवं कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा ने बताया,हमने इस गाने को दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश और एंटरटेनिंग बनाया है। पृथ्वी तिवारी और नीलम गिरी की जोड़ी ने इसे और भी खास बना दिया। उम्मीद है कि यह गाना आगे भी इसी तरह दर्शकों का प्यार बटोरता रहेगा।
गाना “लगी टोना तू शोना” के गीतकार राहुल रॉय,संगीतकार आर्य शर्मा हैं और कैमरा मुकेश और कास्टिंग डायरेक्टर रमेश यादव हैं।संपादक सोम, मिक्सिंग राज शर्मा और वीडियो निर्देशक एवं कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं।डीआई रोहित सिंह, डांस ग्रुप आशु ग्रुप हैं।इस गाने का निर्माण टीटीएफ प्रोडक्शंस ने किया है, जबकि इसके निर्माता सोमित जेना हैं। को-प्रोड्यूसर लक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैं।पब्लिसिटी डिजाइन विजय कुमार विश्वकर्मा ने किया है और रिकॉर्डिंग स्टूडियो आर्य रिकॉर्ड्स है।