जबलपुर:पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में संजीवनी नगर थाना अंतर्गत चौकी धनवंतरी नगर अंतर्गत हुई 3 नकबजनियों का खुलासा किया जिसके कब्जे से चुराये हुये 3 लाख रूपय कीमती सोने चांदी के जेवर जप्त किए गए।
संजीवनी नगर थाना प्रभारी बी.डी. द्विवेदी ने बताया कि लीलाधर उर्फ छोटू केवट पिता नारायण केवट 22 वर्ष निवासी बांस खेड़ा उदयपुरा रायसेन हाल निवासी बालाजी नगर, धनवंतरी नगर थाना संजीवनी नगर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उपरोक्त तीनों सूने मकान के ताले तोडकर चोरी करना स्वीकार किया आरोपी की निशादेही पर चुराये हुये जेवर कीमती लगभग 3 लाख रूपये की जप्त करते हुये आरोपी को थाने में दर्ज तीनों प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।