यात्री बसों और ट्रेवल्स कार्यालय पर कार्रवाई

रिंग रोड पर अवैध रूप से कर रहे थे संचालन

इंदौर: रिंग रोड पर अवैध रूप से यात्री बसों को पार्क करने, उनका संचालन करने तथा ट्रेवल्स कार्यालय संचालित करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आज बड़ी कार्रवाई की गई. पिपलियाहाना चौराहे से लेकर जूपिटर हॉस्पिटल तक यह कार्रवाई जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के संयुक्त अमले द्वारा की गई. बार-बार समझाईश के बाद भी ट्रेवल्स एजेंसियों द्वारा रिंग रोड पर शहर के भीतर से यात्री बसों का और ट्रेवल्स कार्यालयों का अवैध संचालन किया जा रहा था.

एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि आज आईटी पार्क से लेकर रिंग रोड पर विभिन्न मार्गों पर तीन ईमली रोड, मूसाखेडी, वर्ल्ड कप चौराहा, पिपल्याहाना रोड मुख्य मार्ग पर अनाधिकृत रूप से नो पार्किंग क्षेत्र में विभिन्न टूरिस्ट बस संबंधित कार्यालयों के सामने खड़ी हुई पाई गयी, जो मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन होने के साथ-साथ मुख्य मार्ग पर अवैध अतिक्रमण का मामला पाया गया. ट्रेवल्स संचालकों द्वारा पूर्व में की गयी कार्रवाइयों एवं चेतावनियों के बावजूद भी परिवहन विभाग से बिना लायसेंस प्राप्त किये कार्यालय का संचालन कर रोड पर बसों द्वारा अतिक्रमण लगातार किया जा रहा था.
ड्रायवर, कंडक्टर के हस्ताक्षर करवाए
जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के संयुक्त अमले द्वारा रॉयल सोनी ट्रेवल्स, सुनील ट्रेवल्स,इंटरसिटी ट्रेवल्स, अशोक मनासरोवर ट्रेवल्स, राहुल ट्रेवल्स, अमर ज्योति बस सर्विस, चौहान बस, जय भावनी बस, अमलतास शताब्दी ट्रेवल्स, और हंस ट्रेवल्स की बसों और कार्यालयों के विरूद्ध कार्रवाई की गई. मुख्य मार्ग पर खड़ी इन टूरिस्ट बसों का वीडियो बनाकर मौके पर उपस्थित ड्रायवर, कंडक्टर तथा कार्यालय के कर्मचारी द्वारा हस्ताक्षर कराये गये. पंचनामा बनाकर संबंधितों को पढ़कर सुनाया गया।

Next Post

जिल टेचमैन से हार कर माया का मुंबई ओपन में खिताब का सपना टूटा

Sun Feb 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) भारत की माया राजेश्वरन शनिवार को एलएंडटी मुंबई ओपन डब्ल्यूटीए 125 के सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की जिल टेचमैन से सीधे सेटों में 3-6,1-6 से हार गईं। माया ने टूर्नामेंट की शुरुआत वाइल्डकार्ड एंट्री के रूप […]

You May Like

मनोरंजन