ग्वालियर: माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं)की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज बुधवार को घोषित किया जाएगा। मंडल सभागृह में शाम चार बजे परिणाम जारी होगा।इस बार भी दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ ही आएगा। इस बार भी विद्यार्थियों की मेधावी सूची जारी की जाएगी। बता दें कि 10वीं व 12वीं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं ।
परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in, www.examresults.net, www.examresults.net/mp पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।
You May Like
-
1 month ago
किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या।
-
9 months ago
हाईवे पर दारू पार्टी करते पकड़े गए चार युवक