50 साल के नाना के प्यार में पागल हुई 15 की नाबालिग: भागकर रचाई शादी, घर जाने से किया इनकार

ग्वालियर: एक बार फिर रिश्तों को शर्मशार करने का मामला सामने आया है। 50 वर्षीय नाना ने अपनी ही 15 वर्षीय नातिन को भगाकर शादी कर ली। ये हैरान कर देने वाला मामला डबरा का है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस नाना और नाबालिग नातिन को सूरत से पकड़ कर लाई है। इधर नाना के प्यार में पागल हुई नातिन अब पुलिस से किसी भी तरह की कार्रवाई करने को मना कर रही है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल शहर के अंबेडकर कॉलोनी निवासी नरेन्द्र जाटव की 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को उसका 50 वर्षीय नाना मुकेश जाटव लगभग एक माह पहले अपने साथ बहला फुसलाकर भागकर ले गया। फिर शादी कर ली। मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस से परिजनों ने की, तो पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को पकड़कर सूरत से डबरा लाई। जहां अब नाबालिग बेटी ने अपना मेडिकल कराने और किसी भी कार्रवाई को लेकर साफ इंकार कर दिया।

Next Post

डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ पर पुलिस ने भांजी लाठी, एक सैकड़ा छात्र गिरफ्तार,

Thu Jun 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा:नीट परीक्षा मे हुई धांधली और नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द किए जाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के घर का घेराव करने जा रहे थे स्थानीय विवेकानंद पार्क मे एकत्र […]

You May Like