कार बनी आग का गोला, सतर्कता से बची पांच जानें

सागर से जबलपुर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार

जबलपुर: सागर से जबलपुर लौट रहा जैन परिवार पाटन थाना अंतर्गत गुरु पिपरिया गांव में हादसे का शिकार हो गया। चलती कार में अचानक धुंआ भभका और अचानक आग भडक़ गई। देखते ही देखते ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भीषण कि चंद ही पलों में कार आग का गोला बन गई थी। गनीमत रही कि सतर्कता से कार सवार पांच लोगों की जान बच गई वरना बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था।

विवाह समारोह से लौटते वक्त हादसा
जानकारी के मुताबिक सुभाष नगर निवासी नीरज कुमार जैन पत्नी खुशी जैन, दो बच्चों समेत सागर विवाह समरोह में शामिल होने गए थे। मंगलवार को परिवार वापिस जबलपुर लौट रहा था। कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 7212 को उनका ड्राइवर धनश्याम बर्मन चला रहा था। दोपहर करीब 2:40 बजे कार जैसे ही गुरु पिपरिया गांव पहुंची तो कार आग का गोला बन गई।

धुंआ निकलते देख तुरंत निकले बाहर
बताया जाता है कार में जैसे ही धुंआ निकला तो सूझबूझ और सतर्कता बरते हुए परिजन समेत ड्राइवर तुरंत कार को रोक कर बाहर निकल गए।  इस दौरान कार में रखा जरूरी सामान को भी बाहर निकाल लिया गया। जिसके बाद कार में अचानक भीषण आग भडक़ उठी।

धू-धूकर जल गई कार
देखते ही देखते कार कार धू-धूकर पूरी तरह से जल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी।

बस से आए शहर
घटना के बाद परिवार और ड्राइवर बस के जरिए जबलपुर पहुंचा। अग्नि हादसा  किन कारणों से हुआ फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।

Next Post

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी होगा

Wed Apr 24 , 2024
ग्वालियर: माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं)की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज बुधवार को घोषित किया जाएगा। मंडल सभागृह में शाम चार बजे परिणाम जारी होगा।इस बार भी दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ ही आएगा। इस बार भी विद्यार्थियों की मेधावी सूची जारी की जाएगी। बता दें कि 10वीं […]

You May Like