जिलहरी घाट में डूबे युवकों का सुराग नहीं

दूसरे दिन सुबह से देर शाम तक चला रेस्क्यू
जबलपुर:  जिलहरी घाट में नहाते समय डूबे दो युवकों की तलाश के लिए दूसरे मंगलवार को सुबह से देर शाम तक रेस्क्यू चला लेकिन युवकों का कोई सुराग नहीं लगा। अंधेरा हो जाने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया गया आज पुन: उनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलेगा।

\जानकारी के मुताबिक  सनी कुरील 30 वर्ष निवासी संजय गांधी नगर   कैंट ने बताया  कि वह एवं नीतू कुरील 35 वर्ष एवं अजय पासी 32 वर्ष दोनों निवासी संजय गांधी नगर कैंट के साथ सोमवार दोपहर 12 बज नहाने जिलहरी घाट आया था, दोपहर लगभग 12-30 बजे नीतू कुरील एवं अजय पासी दोनों नहाने के लिये चबूतरे से पानी नदी के पानी में कूदे जो पानी से बाहर नहीं आये है। सूचना पर  गुमइंसान कायम कर गोताखोरों की सहायता से तलाश करवाई जा रही है लेकिन युवकों का कोई सुराग नहीं लगा है।

Next Post

परीक्षाओं में लाड़लियों ने मारी बाजी

Wed Apr 24 , 2024
 90 प्रतिशत सफल आया बोर्ड पैटर्न परीक्षा का परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र ने किए पांचवी एवं आठवीं कक्षा के परिणाम घोषित जबलपुर: राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार पांचवी एवं आठवीं कक्षा की बोर्ड पैटर्न के आधार पर परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए हैं। जिसमें जिले में […]

You May Like