पंजाब एफसी ने ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप नेशनल फाइनल में जगह पक्की की

नयी दिल्ली, (वार्ता) ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के दिल्ली रीजनल राउंड में फारवर्ड विशाल यादव की शानदार हैट्रिक की बदौलत पंजाब एफसी इस अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट के नेशनल फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। नेशनल फाइनल अप्रैल में गोवा में होगा।

आज यहां फ्रंटियर फुटबॉल क्लब में गुरुवार को आयोजित इस मैच में 2024 में ड्रीम स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के पहले संस्करण को जीतने वाली टीम ने एक बार फिर खेल शुरू होने के चार मिनट बाद ही शानदार गोल करके अपना दबदबा दिखाया।

90 मिनट्स एफसी के खिलाफ रीजनल राउंड के पहले मैच में हैट्रिक बना चुके विशाल ने शुरुआती गोल किया। इसके बाद पंजाब एफसी ने अपनी लय खो दी और अपने विरोधियों को वापसी करने का मौका दिया। हालांकि, फिनिशिंग में कमी की वजह से गढ़वाल हीरोज को नुकसान उठाना पड़ा, जो कभी-कभार मौके मिलने के बावजूद गोल नहीं कर पाए।

1-0 की बढ़त के साथ हाफटाइम ब्रेक में जाने के बाद, पंजाब एफसी ने जीत को पक्का करने के लिए दूसरे हाफ में अपनी रणनीति में बदलाव किया। इस प्रयास से 52वें मिनट में विशाल के दूसरे गोल से उसे अपनी बढ़त को मज़बूत करने का मौक़ा मिला। विशाल ने यह गोल के बॉटम कॉर्नर में एक बेहतरीन शॉट के ज़रिये किया।

इसने बाद 68वें मिनट में बॉक्स के किनारे से विशाल द्वारा किया गया ट्रेडमार्क लॉब पंजाब एफसी की जीत पक्की करते में सफल रहा। सेंटर-बैक विशाल ने एक अविश्वसनीय गोललाइन डिफेंसिव हेडर के साथ मिलकर पंजाब एफसी की जीत पक्की की। पंजाब एफसी ने कुल 17 गोल किए और एक भी गोल खाए बिना रीजनल राउंड का समापन किया।

मैच के बाद पंजाब एफसी के कोच रमेश बिस्टा ने कहा, “हमारे विरोधियों ने आज कड़ी टक्कर दी, लेकिन हमारे पास शुरू से ही एक स्पष्ट रणनीति थी। जल्दी गोल करने के बाद, हमने उन्हें थका देने के लिए खेल की गति को नियंत्रित करने पर ध्यान केंद्रित किया। यह दृष्टिकोण सफल रहा क्योंकि हम दूसरे हाफ में दो और गोल करने में सफल रहे।”

कोच ने कहा, “मुझे अपने खिलाड़ियों के समर्पण और वर्क रेट पर बेहद गर्व है। मैं इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ड्रीम स्पोर्ट्स फाउंडेशन का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा। भारत में खिलाड़ियों और कोचों को मूल्यवान मैच अनुभव प्रदान करने के लिए इस तरह की पहल महत्वपूर्ण है।”

Next Post

उत्तर प्रदेश की पुरुष रिकर्व तीरंदाजी टीम ने जीता रजत पदक

Fri Feb 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, (वार्ता) उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश की पुरुष रिकर्व तीरंदाजी टीम ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। देहरादून में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के पुरुष रिकर्व टीम इवेंट के फाइनल में उत्तर […]

You May Like

मनोरंजन