18 लाख रुपए की शराब जब्त, अबैध शराब कारोबारियों में अफरातफरी
खरगोन जिले में लोकसभा चुनाव-2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले में मदिरा के अवैध रूप से परिवहन, संग्रहण एवं विक्रय पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम एव एफएसटी द्वारा 23 अप्रैल को संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही में 18 लाख रुपए का महुआ लहान और कच्ची शराब जब्त की गई है।
सहायक आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि 23 अप्रैल को आबकारी वृत्त कसरावद के ग्राम भीलगाव, पानवा में प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष श्री सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा विक्रेताओं व विनिर्माण के स्थलों पर दबिश देकर व सघन तलाशी ली गई है। इस कार्यवाही में 672 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गयी तथा लगभग 16 हजार 800 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर जब्त कर विधिवत नष्ट किया गया है।
इस कार्यवाही में वृत्त प्रभारी अजयपाल सिंह भदौरिया, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत 15 प्रकरण दर्ज किये गये। जब्त अवैध मदिरा व महुआ लहान का अनुमानित मूल्य लगभग 18 लाख रुपये है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर पुरोहित, मोहनलाल भायल, बीना खरे, मुकेश गौर, अशोक शिंदे, सचिन भास्करे, ओमप्रकाश मालवीय, देवराज नगीना, तृप्ति आर्य, भारती मासरे, शिवम चौरसिया, सार्थक वर्मा एवं जिले के समस्त मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा। जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।