वन परिक्षेत्र सर्रा अंतर्गत अनुभूति शिविर में वन्यिप्राणियों व पक्षियों से विद्यार्थी हुए रूबरू

दमोह:22 जनवरी 2025 को वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व सागर के वन परिक्षेत्र सर्रा अंतर्गत चिखली तालाब में प्रथम अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शासकीय माध्यमिक विधालय वाशी, सारसबगली, झमरा के छात्र, छात्राओं, शिक्षकों के साथ में भी बाघ, हम हैं बदलाव थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. केप, कपड़ो से बना थैला, पेन व अनुभूति पुस्तक का वितरण शिविर में उपस्थित 122 छात्र- छात्राओं को किया गया.

प्राकृतिक पथभ्रमण के दौरान वन्यप्राणियों की प्रजाति, वृक्ष प्रजाति की पहचान, पारिस्थितिकीय तंत्र, विभिन्न वन्यप्राणियों के पदचिन्हों इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. अनुभूति के मास्टर ट्रेनर बी.एल. स्वामी रिटा. रेंज ऑफिसर द्वारा विद्यार्थीयो को प्रकृति भ्रमण में दूरबीन के माध्यम से तालाब के किनारे पाये जाने वाली पक्षियों (कैटल इगरेट,common kingfisher, river turn ,बी-ईटर, रेड बेंटेड बुलबुल, इत्यादि) व (कॉमन टाईगर, ग्रास एलो, डैनेड एगफ्लाई) की प्रजाति की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में विद्यार्थीयो को चाय, नाश्ता, भोजन नो प्लास्टिक यूज को ध्यान में रखते हुए दोना पत्तल इत्यादि में करवाया गया.अनुभूति किट में प्राप्त सामग्रियों से विभिन्न प्रकार के रोचक खेल जैसे जंगल की पुकार, हमारी वन संपदा एवं पक्षियों के प्रवास जैसी अन्य गतिविधियां भी कराई गई. लिखित परीक्षा एवं चित्रकला का आयोजन कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान- प्राप्त करने बाले छात्र- छात्राओ को सम्मानित किया गया.

पर्यावरण जागरूकता के प्रति शपथ दिलाई गई व सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी सर्रा वरिन्दर सिंह, जनपद सदश्य विजय सिंह. वन समिमि अध्यक्ष वाशी उत्तम यादव व सरपंच खमरिया देशराज सिंह उपस्थित रहे.

Next Post

भाजपा विधायक संजय पाठक की जांच शुरू, ई ओ डब्लूओ ने दर्ज किया प्रकरण

Thu Jan 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कटनी: विजयराघवगढ़ से बीजेपी विधायक संजय पाठक की कंपनियों से जुड़ी जमीनों के सौदे जांच के घेरे में हैं। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने इन कंपनियों द्वारा सहारा ग्रुप की जमीन खरीदने की पड़ताल शुरू कर दी […]

You May Like

मनोरंजन