प्राकृतिक पथभ्रमण के दौरान वन्यप्राणियों की प्रजाति, वृक्ष प्रजाति की पहचान, पारिस्थितिकीय तंत्र, विभिन्न वन्यप्राणियों के पदचिन्हों इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई. अनुभूति के मास्टर ट्रेनर बी.एल. स्वामी रिटा. रेंज ऑफिसर द्वारा विद्यार्थीयो को प्रकृति भ्रमण में दूरबीन के माध्यम से तालाब के किनारे पाये जाने वाली पक्षियों (कैटल इगरेट,common kingfisher, river turn ,बी-ईटर, रेड बेंटेड बुलबुल, इत्यादि) व (कॉमन टाईगर, ग्रास एलो, डैनेड एगफ्लाई) की प्रजाति की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में विद्यार्थीयो को चाय, नाश्ता, भोजन नो प्लास्टिक यूज को ध्यान में रखते हुए दोना पत्तल इत्यादि में करवाया गया.अनुभूति किट में प्राप्त सामग्रियों से विभिन्न प्रकार के रोचक खेल जैसे जंगल की पुकार, हमारी वन संपदा एवं पक्षियों के प्रवास जैसी अन्य गतिविधियां भी कराई गई. लिखित परीक्षा एवं चित्रकला का आयोजन कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान- प्राप्त करने बाले छात्र- छात्राओ को सम्मानित किया गया.
पर्यावरण जागरूकता के प्रति शपथ दिलाई गई व सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम में वन परिक्षेत्र अधिकारी सर्रा वरिन्दर सिंह, जनपद सदश्य विजय सिंह. वन समिमि अध्यक्ष वाशी उत्तम यादव व सरपंच खमरिया देशराज सिंह उपस्थित रहे.