मादक पदार्थ तस्करी में एक साल से फरार आरोपी नीमच जिले से गिरफ्तार

 

नीमच। कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस थाना की विशेष टीम ने थाना कोतवाली चित्तौडग़ढ़ से एक साल पहले के अफिम जब्ती मामले मे फरार आरोपी को मध्यप्रदेश के नीमच जिले के गाँव से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वरा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मुलन के लिये अवैध मादक पदार्थो की धरपकड एवं मादक पदार्थो के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान जिले में चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त थानाधिकारियों व विशेष टीम को अधिक से अधिक संख्या मे अपराधियो की धरपकड के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के नेतृत्व में एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. देवेंद्र , विरेन्द्र, विजय व राकेश द्वारा आसूचना संकलन कर थाना कोतवाली चित्तौडग़ढ़ के एनडीपीएस के मामले मे वांछित आरोपी मध्यप्रदेश नीमच जिले के सीटी थाने क्षेत्र गवा थडो़द निवासी कन्हैयालाल उर्फ केशव उर्फ कान्हा पिता मोहनलाल मालवी को नीमच से गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया। आरोपी से अनुसंधान जारी है आरोपी की गिरफतारी में साइबर सेल के हैड कानि.राजकुमार विशेष योगदान रहा।

Next Post

मुर्गी के विवाद को लेकर भाई ने बहन के गर्दन में मारा कुल्हाड़ी ।

Wed Jan 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज बालाघाट बालाघाट जिले के चांगोटोला थाना क्षेत्र के मोहगांव निवासी फुलवन बाई उयके पति नंदकिशोर उयके उम्र 32 वर्ष को उसके बड़े पिता के लड़के के बीच मुर्गी को लेकर लगभग 8:30 बजे रात्रि में […]

You May Like

मनोरंजन