जनप्रतिनिधि, नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उड़ाई पतंग, खेले पारंपरिक खेल

मकर संक्रांति पर नेहरू स्टेडियम में आनंद उत्सव और पतंगबाजी, अन्य स्थानों पर भी हुए आयोजन

इंदौर:मकर संक्रांति के अवसर पर नेहरू स्टेडियम में आज आनंद उत्सव के तहत पतंग महोत्सव आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में भारतीय संस्कृति के पारंपरिक खेल जैसे पतंगबाजी, गिल्ली-डंडा, सितोलिया, फुटबॉल आदि खेल नेताओं और अधिकारियों ने खेलकर लुफ्त उठाया. वहीं शहर के अन्य स्थानों पर भी आयोजन हुए.इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना और नई पीढ़ी को भारतीय परंपराओं से जोड़ना था। आयोजन के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी पारंपरिक खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया. उन्होंने सितोलिया, गिल्ली डंडा, फुटबॉल और पतंगबाजी का आनंद लेते हुए उत्सव को और अधिक रोचक बनाया।

आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों की भाग लिया और और सभी खेलों का उत्साहपूर्वक आनंद लिया। खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी लोगों को आकर्षित किया. इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने भी सितोलिया, गिल्ली डंडा, फुटबॉल के साथ ही पतंग बाजी में हाथ आजमाएं। महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा, नंदकिशोर पहाड़िया, पार्षद महेश बसवाल, मलखान सिंह कटारिया, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, अनिल बनावरिया, उपायुक्त केशव सिंह सगर, डीआर लोधी, सचिव राजेंद्र गैरोठिया, नागेंद्र सिंह भदोरिया, कार्यक्रम अधिकारी शैलेश पाटोदी सहित बड़ी संख्या में नेता और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.

वैदिक संस्कति से जुड़ा त्यौहारः विजयवर्गीय
मकर संक्रांति हमारी वैदिक संस्कृति और सनातन परंपराओं से जुड़ा हुआ त्यौहार है. यह त्यौहार हमारी समृद्ध विरासत और ज्ञान को बताता है, क्योंकि हमारे पूर्वजों को हजारों सालों से इस बात का ज्ञान रहा है कि मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होने के साथ दिन-रात के समय में परिवर्तन होता है. यह बात नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक के बाणगंगा में स्थित महाराणा प्रताप खेल संकुल में आयोजित संक्रांति महोत्सव के दौरान कही. इस दौरान आशा विजयवर्गीय एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे. इस अवसर पर सनातन परंपराओं से जुड़े देशी खेलों कबड्डी, सितौलिया, रस्साकशी, मटकीफोड़, पतंगबाजी का आयोजन किया गया. इन सभी खेलों में मंत्री विजयवर्गीय और आकाश विजयवर्गीय के अलावा बड़ी संख्या में महिला, पुरुषों, बच्चों और युवाओं ने हिस्सा लिया

Next Post

ग्वालियर में हॉरर किलिंग, डोली उठने से पहले पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या, प्रेमी से शादी करना चाहती थी युवती

Wed Jan 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर में एक बार फिर हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है। एक पिता ने अपनी ही 20 वर्षीय सगी बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी। चार दिन बाद बेटी की शादी होनी थी, […]

You May Like

मनोरंजन