बेखौफ चल रहे थे कच्ची शराब के कारखाने,सैकड़ों लीटर पकड़ी गई

158 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। अवैध शराब का धंधा करने वाले कई आरोपियों के पुलिस ने प्रकरण बनाए हैं। 158 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ही हुई है। कुल 27 गिरफ्तारी वारंट, 04 स्थाई वारंट,28 जमानती वारंट,59 समंस जिले के विभिन्न थानों के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किए गए। 14 आरोपियों से 201 लीटर अवैध देसी प्लेन व महुआ की शराब कीमत 32 हजार रूपये जप्त की गई है।

बड़ी मात्रा में कच्ची शराब जप्त

मोहित पिता विजय पालीवाल यादव किराना के पीछे रामनगर खंडवा के कब्जे से अवैध 07 लीटर शराब जप्त की गई। नरेन्द्र पिता रामसिंह धुर्वे देवलामाफी से महुआ शराब 15 लीटर जप्त की गई। कालू पिता सबलिया ग्राम गोबरिया के कब्जे से 12 लीटर कच्ची जप्त की गई। देवराम पिता भाईराम ग्राम जामठी से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई। इसी तरह रविन्द्र उर्फ गोलू पिता भाईलाल मालवीय राम मंदिर के पास ग्राम पिपलकोटा के कब्जे से देशी प्लेन शराब के 30 क्वाटर, 5.4 लीटर जप्त की गई। नितेश पिता रमेश निवासी पांचबैडी के कब्जे से 30 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शराब जप्त की गई। दारासिंह पिता रतन वार्ड नंबर 05 ओंकारेश्वर के कब्जे से 38 लीटर मदिरा प्लेन व बियर कीमती 14560 रुपये की जप्त की गई।

बीयर की महंगी केन

भी गांव में उपलब्ध

आरोपिया आशाबाई पति रमेश भारती निवासी बाजार पट्टी वार्ड क्र. 13 पुनासा के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 15 लीटर कीमती 2250 रूपये की जप्त की गई। सुरेश पिता फूलचंद जायसवाल दामखेडा के कब्जे से स्ट्रांग बीयर केन 5 नग कीमती 750 रूपये, एमडी डिलक्स 3 नग कीमती 450 रूपये व देशी प्लेन शराब के 08 क्वाटर कीमती 640 रूपये की जप्त की। आरोपी महेश पिता फूलचंद जायसवाल दामखेडा के कब्जे से देशी प्लेन के शराब के 20 क्वाटर कीमती 1600 रूपये पावर बियर केन 4 नग कीमती 600 रूपये, एमडी रम के 02 क्वार्टर कीमती 300/-रूपये की जप्त की गई।

मलगांव में 18 लीटर कच्ची जब्त

थाना हरसूद में आरोपी पिंटु पिता देवा उर्फ टीटी नायक ग्राम ढकोची थाना खालवा के कब्जे से 100 क्वार्टर देशी प्लेन शराब 18 लीटर कीमती 7000 रुपये की जप्त की। आरोपी रोहित पिता प्रेमलाल भिलाला उम्र 19 साल निवासी सेल्दा के कब्जे से 25 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमती 2000 रुपये की जप्त की।

आरोपी पंकज पिता उमाशंकर यदुवंशी नि ग्राम मलगांव के कब्जे से 18 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 2700 रूपये की जप्त की। आरोपी कालिया उर्फ कल्या पिता रिंगा कोरकू नि ग्राम चूनाखाल से 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 रूपये की जप्त की गई।

40 वाहनों के चालान बनाए

जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध बिना हेलमेट, सीट बेल्ट ना लगाने वाले तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 वाहन चालको पर कार्यवाही की। इनसे 20 हजार रुपए वसूल किए गए हैं।

हरसूद के दयाराम और राहुल को जिलाबदर करने के प्रस्ताव भेजे

थाना हरसूद में दयाराम पिता जागेश्वर पनालीमाल एवं अनावेदक राहिल उर्फ मुन्ना पिता रईस मंसूरी 19 साल निवासी सेक्टर 07 हरसूद के विरुद्ध अनेक आपराधिक रिकार्ड होने से तथा आपराधिक गतिविधियों में अंकुश न होने के कारण उपरोक्त अनावेदकों के विरुद्ध जिलाबदर का प्रकरण जिला दंडाधिकारी खंडवा के यहां प्रस्तुत किया गया है।

Next Post

लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं से पुलिस चकरघिन्नी

Fri Apr 19 , 2024
ग्वालियर. शहर में एक बार फिर लुटेरे सक्रिय हो गये हैं और लगातार लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। लुटेरों ने इसकी शुरूआत गुरूवार से कर दी है, लुटेरों ने पहली घटना महाराजपुरा थाना इलाके में रात को लगभग 9.30 बजे की है। जहां बारात में शामिल होने […]

You May Like