कैमरों की मदद से 24 घंटे में पकड़ाये चोरी करने वाले बदमाश
एक आरोपी की पत्नी भी हिरासत में, पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
उज्जैन। व्यापारी के घर हुई 15 लाख की चोरी करने वाले बदमाशों को सीसीटीवी कैमरो की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक बदमाश की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है। तीनों के निशानदेही पर 15 लाख का माल बरामद होने पर मंगलवार दोपहर एसपी ने खुलासा किया।
कृषि उपज मंडी में खली का व्यापार करने वाले निजातपुरा निवासी विपिन पिता नवीन पाटनी के मकान में 4 जनवरी की शाम चोरी की वारदात होना सामने आया था। विपिन परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए इंदौर गए थे। लौटने पर मकान का दरवाजा टूटा मिला था। पुलिस ने 13 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के सिक्के चोरी होने का मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे देखे थे जिसमें दो नकाबपोश बदमाश दिखाई दिए थे। 24 घंटे बाद मक्सी रोड पण्डियाखेड़ी के रहने वाले शाहरुख पिता आमीर और गांधीनगर के कुलदीप पिता जगदीश गोरे को पुलिस ने हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ के बाद शाहरुख की पत्नी राधिका उर्फ मुस्कान को भी पुलिस ने पकड़ा है। तीनों की निशानदेही पर चोरी के 10 लाख से अधिक नगद रुपए और सोने चांदी के सिक्के कल 15 लाख का माल बरामद कर लिया। कोतवाली पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया जहां से शाहरुख को कुलदीप को तीन दिनों की पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।
पत्नी को बेचने के लिए दिए थे आभूषण
24 घंटे में चोरी की वारदात में शामिल बदमाशों के गिरफ्त में आने पर एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों आरोपी आदतन चोर है। शाहरुख ने वारदात के बाद अपनी पत्नी को चोरी के आभूषण बेचने के लिए दिए थे वह आभूषण बेचने की फिराक में थी जिसके चलते उसे भी आरोपी बनाया गया है। बदमाशों से पूछताछ में जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की दो चोरियों का सुराग में मिला है जिसके माल की बरामदगी की का प्रयास किया जा रहा है।
टीम को दिया 20 हजार रुपए का इनाम
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद करने में कोतवाली थाना प्रभारी दीनबंधु सिंह तोमर, उप निरीक्षक गोपाल राठौर, प्रधान आरक्षक सतीश वासनिक, राहुल गुजराती, दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक दिनेश बेस, आरक्षक मनीष सिंह कुशवाह, वीरेंद्र सिंह, अश्विनी पाठक, महिला आरक्षक आशा बर्वे की भूमिका रही है। पूरी टीम 20 हजार का इनाम दिया जाएगा।