रेत परिवहन करते वाहन 407 टिपर मय लोड रेत जप्त

रेत की चोरी करते टिपर वाहन जप्त, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

सिंगरौली :अवैध रेत परिवहन करते वाहन 407 टिपर को थाना प्रभारी कोतवाली पुलिस एवं उनकी टीम द्वारा जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
एसपी निवेदिता गुप्ता द्वारा अवैध रेत परिवहन रेत चोरी करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए आदेशित किया। जिसके पालन में एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी विध्यंनगर पीएस परस्ते द्वारा कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जमुआ रोड बैढऩ में एक पीले रंग का 407 वाहन अवैध रेत लोड कर बिक्री करने के लिए जाने वाला है। सूचना पर टीआई द्वारा तत्काल पुलिस टीम जमुआ रोड बैढऩ रवाना किया गया।

जहां पंजाबी रसोई के बगल से जमुआ जाने वाली रोड पर एक 407 वाहन जाता दिखा। जिसे रोककर चेक किया गया। जहां चालक प्रसाद साकेत पिता जैतलाल साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी खजुरी थाना बैढऩ जिला सिंगरौली का चला रहा था। वाहन 407 क्रमांक एमपी 66 जी 0801 जिसमें रेत लोड है। चालक प्रसाद साकेत से रेत के संबंध मे कागजात मांगा गया। जहां कोई कागजात नही होना तथा वाहन मालिक के कहने पर रेत लोड कर बिक्री करने के लिए आना बताया गया। जहां आरोपी चालक का कृत्य धारा 379, 414 ताहि एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत दण्डनीय पाए जाने से वाहन 407 क्रमांक एमपी 66 जी 0801 मय लोड रेत को जप्त कर कब्जे मेें पुलिस लिया । उक्त कार्रवाई में विजय अग्निहोत्री, सूर्यभान, सुरेन्द्र भुजवा, गौतम कुमार, संजू धुर्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

7 लाख 13 हजार से अधिक मतदाता आज चुनेंगे अपना सांसद

Fri Apr 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लोकतंत्र का महापर्व आज, जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र देवसर,चितरंगी एवं सिंगरौली में 815 बनाए गये हैं पोलिंग बूथ, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल रवाना सिंगरौली : लोकतंत्र का महापर्व कल दिन शुक्रवार को होगा। जहां […]

You May Like