शहर में चल रही हीट वेव, पारा 40.4 डिग्री

पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई गर्मी, तापमान में और होगी बढ़ोत्तरी

 

शाजापुर, 18 अप्रैल. बारिश और ओलावृष्टि से मिली राहत अब नदारद हो चुकी है. क्योंकि अब सूर्य देव प्रचंड रूप में आग बरसा रहे हैं. पश्चिमी हवाओं के कारण गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया. दिन में 12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हीट वेव ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए. तो वहीं रात को भी पारा 22.3 डिग्री रहा. मौसम विभाग के मुताबिक इसी सप्ताह तापमान 42 डिग्री से अधिक पहुंच सकता है.

इस सीजन का सबसे गर्म दिन गुरुवार को रिकॉर्ड किया गया. इस दिन अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें, तो मई का शुरूआती सप्ताह भी तपन भरा रहेगा और गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं है. बता दें हर वर्ष मार्च माह में तापमान बढऩे लगता है, लेकिन पिछले दो सालों की बात करें, तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मार्च-अप्रैल तपने के बजाए बरस रहे हैं. फरवरी माह के अंत में हुई बारिश और ओलावृष्टि का असर मार्च माह में भी देखने को मिला था. इस दौरान गर्मी का असर पूरी तरह देखने को नहीं मिला. तो आधा अप्रैल भी आंधी, बारिश और बूंदाबांदी की भेंट चढ़ गया. इसके बाद बीते सोमवार से आसमान से बादल छंटने के बाद तेज धूप निकली, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा. तभी से पारा लगातार 40 डिग्री के पार बना हुआ है.

 

सुबह से शात तक तपे शहरवासी

 

आधा अप्रैल बीतने के बाद मौसम गर्म होने लगा है, जिसके चलते सुबह से ही लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है और धूप निकलते ही लोगों के पसीने छूटने लगे हैं. हालांकि रात में जरूर ठंडी हवाओं की वजह से गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन आगामी दिनों में रात में भी गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी.

 

अब बारिश की कोई संभावना नहीं…

 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि अब बारिश की कोई संभावना नहीं है. अब तापमान में वृद्धि होगी, जो इसी सप्ताह से 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं मई माह में इसमें और अधिक वृद्धि होगी.

 

एक सप्ताह का तापमान…

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

12.04.24 33.09 20.06

13.04.24 35.01 21.00

14.04.24 36.03 20.03

15.04.24 39.04 23.02

16.04.24 40.02 22.02

17.04.24 40.01 22.01

18.04.24 40.04 22.03

Next Post

सिंगाजी थर्मल ने लगातार 100 दिन तक बिजली बनाकर रचा कीर्तिमान

Thu Apr 18 , 2024
  नवभारत न्यूज मूंदी। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, खंडवा की इकाईयों ने 2023-24 में लगातार 100 दिन तक विद्युत उत्पादन कर कीर्तिमान बनाया है। श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना, दोंगालिया खंडवा म.प्र. पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड की सर्वाधिक क्षमता वाली अति महत्वपूर्ण परियोजना है, जिसकी कुल विद्युत उत्पादन क्षमता […]

You May Like