योगी ने राइफल से लक्ष्य पर लगाया सटीक निशाना

गोरखपुर, 3 जनवरी (वार्ता) खेलों में दिलचस्पी लेने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को शूटिंग रेंज में राइफल से लक्ष्य से सटीक निशाना लगा कर सबको हतप्रभ कर दिया।

गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में नवनिर्मित मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह में योगी आदित्यनाथ ने इसके शूटिंग रेंज में राइफल से लक्ष्य पर निशाना भी साधा। उनकी सटीक निशानेबाजी देख साथ में मौजूद लोग हतप्रभ रह गए। मुख्यमंत्री ने पहली ही बार में ‘बुल्स आई’ टारगेट कर दिया, यानी सौ फीसद सटीक लक्ष्य पर ही निशाना।

मुख्यमंत्री की खेलों के प्रति खासी दिलचस्पी है। इसमें भी पारंपरिक भारतीय खेलों के साथ निशानेबाजी से उनका लगाव कई बार सार्वजनिक देखा जाता है। जब भी वह सैन्य प्रदर्शनियों और खेल एकेडमी या खेल केंद्रों में जाते हैं तो निशानेबाजी के अभ्यास से खुद को नहीं रोक पाते। शुक्रवार को गोरखपुर के भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री जब मल्टीपर्पज हाल में बने शूटिंग रेंज में आए तो उन्होंने दस मीटर रायफल शूटिंग के रेंज पर निशानेबाजी में हाथ आजमाया। उनका पहला शॉट ही बुल्स आई रहा। उनके सटीक निशाने पर वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्य चकितहोकर मुस्कराने लगे।

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निरीक्षण के दौरान तथा सैनिक स्कूल के लोकार्पण के दौरान भी निशानेबाजी के अभ्यास में हाथ आजमा चुके हैं।

Next Post

तमिलनाडु ने मिजोरम को रिकार्ड 10 विकेट से हराया

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विजयनगरम् 03 जनवरी (वार्ता) वरुण चक्रवर्ती (पांच विकेट), विजय शंकर और संदीप वारियर (दो-दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद नारायण जगदीशन (नाबाद 46) रनों की पारी के दम पर तमिलनाडु ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी […]

You May Like

मनोरंजन