सीधी के आम जनमानस की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा : कमलेश्वर

प्रचार के अन्तिम दिन
कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने झोंकी ताकत, सीधी नगर भ्रमण कर मांगा आशीर्वाद

सीधी :लोकसभा क्षेत्र सीधी के चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने पूरी ताकत झोंकते हुए आज सीधी नगर भ्रमण कर जनता और व्यापारियों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि आप सब का समर्थन मुझे प्राप्त हुआ तो जिले के विकास की लड़ाई लड़ी जाएगी सीधी के आम जनमानस की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है ।नगर भ्रमण के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल ने आगे कहा कि भाजपा देश से संविधान को समाप्त करना चाहती है यह चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है यह देश के संविधान को बचाने का चुनाव है संविधान बचेगा तभी हम सबके मौलिक अधिकारों की रक्षा होगी विगत कई वर्षों से मध्य प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है लेकिन सीधी जिले का विकास पूरी तरह से अवरुद्ध पड़ा हुआ है।

भाजपा के जनप्रतिनिधियों को सीधी के विकास से कोई सरोकार नहीं उन्होंने सिर्फ अपना विकास किया है वर्तमान समय में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है लेकिन भाजपा के नेता इस विषय पर एक शब्द नहीं बोलते हैं महंगाई बेरोजगारी रोकने के लिए भाजपा के पास कोई रोड मैप नहीं है कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट किया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हर युवा को पक्की नौकरी मिलेगी महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना दिया जाएगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य की गारंटी कांग्रेस सरकार देने जा रही है हर किसान का कर्ज माफ किया जाएगा जातिगत जनगणना कर करके पिछड़े वर्ग और एससी एसटी समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।सीधी लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा सहित वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारीयो ने कांग्रेस के पक्ष में सीधी नगर के फूलमती मन्दिर से अम्बेडकर चौक तक भ्रमण कर जनता और व्यापारी बंधुओ से समर्थन और आशीर्वाद मांगा।

भाजपा के जनप्रतिनिधि सीधी के साथ दोहरा रवैया अपनाते हैं : ज्ञान सिंह

नगर भ्रमण के दौरान आम जनमानस से अपनी बात कहते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि सीधी जिले का विकास बीजेपी की सरकार में अवरुद्ध हो गया है पिछले 18 वर्षों से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है लेकिन सीधी लगातार पिछड़ता जा रहा है भाजपा के जनप्रतिनिधि और नेता सीधी के साथ दोहरा रवैया अपनाते हैं सीधी जिले का विकास सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है सीधी जिले में जो कुछ भी विकास दिखाई दे रहा है वह अर्जुन सिंह और इंद्रजीत कुमार की देन है और आगे भी कांग्रेस पार्टी सीधी जिले के विकास में कोई कमी नहीं रखने वाली है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने आगे कहा कि विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन उनके द्वारा किए गए एक भी वादे को आज तक निभाया नहीं गया है इस चुनाव में आप सब कांग्रेस के पक्ष में मतदान करके भाजपा को सबक सिखाएगी मुझे पूरा विश्वास है आप सब का सहयोग और आशीर्वाद कांग्रेस के युवा प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल को प्राप्त होगा और कांग्रेस की विजय होगी।

Next Post

कमलेश्वर को जिताकर संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे राहुल गांधी का हाथ मजबूत करें : अजय सिंह

Thu Apr 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीधी:संविधान को बचाने राहुल गांधी लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं l उन्होंने हजारों किलोमीटर पैदल चलकर भारत की आम जनता का दुख दर्द समझा और उसके अनुरूप कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया हैl अब हमारी जिम्मेदारी […]

You May Like