इस वर्ष अनिवार्यत: कराई जाए एसआई भर्ती परीक्षा: पूर्व विधायक पाठक

 

*सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर सन 2017 के बाद से मप्र में अब तक पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती न किए जाने से युवाओं में बढ़ते आक्रोष से कराया अवगत*

 

ग्वालियर। पूर्व विधायक प्रवीण पाठक ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर एक बार फिर युवाओं के हक की आवाज उठाते हुए ईएसबी 2025 एग्जाम शेड्यूल में एसआई भर्ती परीक्षा को अनिवार्यतः शामिल किए जाने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने पत्र में सन 2017 के बाद से मप्र में अब तक पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती न किए जाने से युवाओं में बढ़ते आक्रोष को देखते हुए ईएसबी 2025 के एग्जाम शिड्यूल में एसआई भर्ती परीक्षा को अनिवार्यत: शामिल किए जाने की मांग की है।

पूर्व विधायकपाठक ने कहा कि प्रदेश के लाखों युवा विगत बीस वर्षों से बेरोजगारी झेलते हुए निराशा के शिकार हो रहे हैं। पिछले सात वर्षों से मप्र में एसआई की भर्ती नहीं हुई है। अंतिम बार अगस्त 2017 में एसआई के 611 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। प्रदेश के युवा बेरोजगार अभ्यर्थियों को आशा थी कि 2024 में एसआई की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा लेकिन इस आशा को निराशा में बदलते हुए मप्र कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल के वर्ष 2025 के एग्जाम शिडयूल में एसआई भर्ती परीक्षा को शामिल नहीं किया गया है। पाठक ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके द्वारा संपर्क किए जाने पर बताया गया है कि प्रदेश पुलिस मुख्यालय से अब तक मप्र कर्मचारी चयन मंडल को एसआई के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए डिमांड ही नहीं भेजी गई है। डिमांड कब तक भेजी जाएगी, यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए यह बड़ा ही निराशाजनक पहलू है कि मप्र में विगत एक दशक से एसआई भर्ती प्रक्रिया पर अघोषित रोक जैसी स्थिति है। लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे लाखों उम्मीदवार निराश हैं। 2025 में भी एसआई की भर्ती परीक्षा होगी अथवा नहीं, इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है।

पूर्व विधायक व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रवीण पाठक ने कहा कि चूंकि वे स्वयं एक युवा हैं, लिहाजा युवा पीढ़ी के दर्द, निराशा और शासन से उनकी अपेक्षाओं को भली भांति समझते हैं। श्री पाठक ने प्रदेश शासन के मुखिया होने के नाते डॉ. मोहन यादव से मांग की है कि सन 2017 के बाद से मप्र में अब तक पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती न किए जाने से युवाओं में बढ़ते आक्रोष को देखते हुए ईएसबी 2025 के एग्जाम शिड्यूल को विस्तारित करते हुए एसआई भर्ती परीक्षा को अनिवार्यत: शामिल किया जाए।

Next Post

कोहरे की आगोश में शहर, सुबह से जल उठे अलाव

Tue Dec 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बर्फीली हवाओं से ठिठुरा शहर, दिन में सूर्यदेव निकले पर धूप बेअसर रही जबलपुर। बारिश थमने के बाद ठंड ने जोर मारना शुरू कर दिया है। कड़ाके की ठंड का दौर भी शुरू हो गया है। बर्फीली […]

You May Like

मनोरंजन