मॉलगाड़ी के टक्कर से नर सांभर का शरीर की मौत 

*वन विभाग के अमला ने किया नर सांभर का अग्नि संस्कार।

 

नवभारत न्यूज बालाघाट

 

वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक खैरा मैरा बिट में गत रात्रि लगभग 11 बजे माल गाड़ी के चपेट में आने से वन्य प्राणी नर सांभर का शरीर कट जाने से दो भागों में रेल्वे ट्रैक में पाया गया ,जिसकी सूचना वन विकास निगम लामता के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी दूरभाष से मिलने के पश्चात वन विकास निगम के परिक्षेत्र अधिकारी , सहायक परिक्षेत्र अधिकारी,समस्त विभागीय वनरक्षक एवं चौकीदार घटना स्थल पहुंचकर स्थल निरीक्षण कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में मृत नर सांभर का पशु चिकित्सक से पी एम कराकर नर सांभर का अग्नि संस्कार किया गया ।

नर सांभर लगभग 4 से 5 वर्ष का बताया गया ,

 

वन विकास निगम के लामता वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि गत रात्रि में माल गाड़ी के चपेट में आने से नर सांभर का शरीर रेल्वे ट्रैक में दो भागों में मिला है जिसका पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सक नागेश्वर से पी एम कराकर मृत सांभर के शव को आग से जलाया जा रहा है ।

वन विकास निगम लामता परिक्षेत्र के वन रक्षक शीतल दुबे ने बताया कि गत रात्रि में माल गाड़ी के चपेट में आने से नर सांभर का पार्थिव शरीर दो हिस्सों में रेल्वे ट्रैक में पाया गया ,वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मृत सांभर का अग्नि संस्कार किया जा रहा है।

Next Post

यूनियन कार्बाइड के शेष अपशिष्ट का होगा विनष्टीकरण

Tue Dec 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 31 दिसम्बर (वार्ता) गैस राहत एवं पुनर्वास के संचालक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया है कि केन्द्र सरकार की ओवर साइट कमेटी के निर्देशों एवं सुपरविजन के अनुसार यूनियन कार्बाइड के शेष बचे 337 मीट्रिक टन […]

You May Like

मनोरंजन