सामाजिक समरसता के लिये कार्य करता है आरएसएस : भागवत

सामाजिक समरसता के लिये कार्य करता है आरएसएस : भागवत

सतना, 06 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आरएसएस सामाजिक समरसता के लिए काम करता है और इस अवधारणा से बाहर निकलना होगा कि संगठन केवल हिंदुओं और मनुवादियों के लिए है।

अपने दो दिवसीय प्रवास के तहत मंगलवार को मध्यप्रदेश के सतना जिले के पवित्र नगर चित्रकूट पहुंचे श्री भागवत प्रांत के संघ चालक वर्ग सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन दिया।

उन्होंने कहा कि संघ संचालकों का दायित्व है कि वे समाज में व्याप्त विषमताओं को दूर करें और सामाजिक समरसता कायम करने के लिये कार्य करें।

श्री भागवत ने संघ चालकों को दायित्व बोध कराते हुये कहा कि चूंकि समाज में संघ चालक ही संघटन के प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करते है, इसलिये समाज उन्हें आशा भरी नजरों से देखता है। उन्होंने कहा कि इस अवधारणा से बाहर निकलना होगा कि संघ केवल हिन्दुओं और मनुवादियों के लिये है।

Next Post

यादव ने इंदौर के अरविंदों हॉस्पिटल में प्रसव-प्रतीक्षालय का किया शुभारंभ

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 06 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज श्री अरविंदो यूनिवर्सिटी इंदौर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ‘प्रसव-प्रतीक्षालय’ का शुभारंभ किया। डॉ यादव ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के […]

You May Like