राजीव कॉम्पलेक्स के फस्ट फ्लोर की नही होती नियमित साफ-सफाई

दुकानों के बन्द होते ही शाम के वक्त नशेड़ियों एवं अराजक तत्वों का लगता है जमघट, नपानि बिजली का भी नही कराया है व्यवस्था

सिंगरौली :अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड बैढ़न के ठीक सामने राजीव कॉम्पलेक्स के फस्ट फ्लोर में साफ-सफाई का दरकार है। जबकि यहां नपानि के द्वारा दो दर्जन से अधिक की दुकाने बनाई है और सभी दुकाने बुक भी हैं। फिर भी नपानि के सफाई कर्मि फस्ट फ्लोर नियमित साफ-सफाई नही करते।दरअसल नपानि के वार्ड क्रमांक 40 स्थित राजीव कॉम्पलेक्स बस स्टैण्ड बैढ़न के ठीक सामने बना हुआ है। किन्तु यहां के फस्ट फ्लोर के साफ-सफाई का अभाव व गंदगी के कुड़े कचरे को देख हर कोई व्यक्ति नगर निगम के सफाई कर्मियों को कोसते नजर आते हैं।

आलम यह है कि फस्ट फ्लोर में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है। यहां के कई दुकानदारों ने नवभारत को बताया है कि परिषद की नियमित साफ-सफाई कराये जाने के लिए कई बार नपानि के सफाई कर्मियों से कहा गया। इसके बावजूद यहां नियमित सफाई नही होती है। पूरे परिसर में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा रहता है। दुकान में आने-जाने वाले ग्राहक भी कोसते नजर आते हैं और यहां तक कि कचरे के चलते बदबू भी आता है। दुकानदारों ने इस ओर नपानि आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है।
शाम ढलते ही नशेड़ियों का लगता है जमघट
फस्ट फ्लोर के कई दुकानदारों ने बताया है कि शाम के वक्त जैसे ही दुकानदार अपने दुकानों का सटर डाउन कर घर जाने लगते हैं। यहां नशेड़ी एक-दो नही बल्कि दर्जनों के संख्या में पहुंच जाते हैं। सीढ़ी से लेकर हॉल में बैठ जाते हैं और यही पर नशा करना शुरू कर देते हैं। दुकानदारों ने यह भी बताया कि कई बार इन नशेड़ियों को टोका भी गया। लेकिन ये किसी की भी बात नही सुनते। यहां तक कि नपानि के द्वारा फस्ट फ्लोर के परिसर में बिजली की भी व्यवस्था नही किया है। जिसके चलते यहां अंधेरा छाया रहता है। यहां लाईट की व्यवस्था और पुलिस गस्त भी करें।

Next Post

वाहन पार्क कर लोग एस्केलेटर से महाराज बाड़ा जा सकेंगे

Tue Dec 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: महाराज बाड़ा पर शहर की पहली पार्किंग बन रही है जहा वाहन पार्क कर लोग एस्केलेटर से जा सकेंगे . ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन महाराज बाड़े के गोरखी प्रांगण में बन रहे अंडरग्राउंड मल्टीलेवल पार्किंग […]

You May Like

मनोरंजन