पुलिस के अनुसार पीड़ित किशोरी को आरोप है कि सूरज कुमार निशाद पिता राजू प्रसाद केवट निवासी हर्दी वर्तमान पता चारबाग यूपी गांव का पड़ोसी है। कभी कभार घर घुमने आता था और वही से जान पहचान हो गई। पिछले वर्ष मई महीने में अपने घर हर्दी रात में लेजाकर शादी का झासा देकर मांग में सिंदुर भरकर लखनऊ ले गया।
9 महीने बाद आरोपी सूरज उसे भोपाल ले गया और वहा किराये के कमरे में ले जाकर दुराचार किया। इसी साल 25 नवम्बर को भी दुराचार किया था और इसके बाद उसे घर छोड़कर लखनऊ भाग गया। आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ उसके मॉ के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर साईबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जले भेज दिया गया।