किशोरी के साथ शादी का झासा देकर दुराचार का आरोपी युवक एवं उसकी मॉ गिरफ्तार

सिंगरौली:खुटार चौकी क्षेत्र के एक किशोरी को शादी का झासा देकर करीब एक साल से लखनऊ एवं भोपाल घुमाते हुये दुराचार किया था। पीड़ित किशोरी ने पिछले दिनों पुलिस चौकी में अपने मॉ के साथ पहुंच आरोपियों विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें आरोपी की मॉ की भी संलिप्तता पाई गई है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित किशोरी को आरोप है कि सूरज कुमार निशाद पिता राजू प्रसाद केवट निवासी हर्दी वर्तमान पता चारबाग यूपी गांव का पड़ोसी है। कभी कभार घर घुमने आता था और वही से जान पहचान हो गई। पिछले वर्ष मई महीने में अपने घर हर्दी रात में लेजाकर शादी का झासा देकर मांग में सिंदुर भरकर लखनऊ ले गया।

9 महीने बाद आरोपी सूरज उसे भोपाल ले गया और वहा किराये के कमरे में ले जाकर दुराचार किया। इसी साल 25 नवम्बर को भी दुराचार किया था और इसके बाद उसे घर छोड़कर लखनऊ भाग गया। आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ उसके मॉ के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर साईबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जले भेज दिया गया।

Next Post

सोमवार और सोमवती अमावस्या पर बांदकपुर मंदिर में लगा भक्तों का तांता

Mon Dec 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह:श्री देव जागेश्वर नाथ जी बांदकपुर मंदिर में शुभ दिन सोमवार और सोमवती अमावस्या होने के अवसर पर बांदकपुर मंदिर सहित शिवलिंग मंदिरों में सुबह से श्री भोले के भक्तों की भीड़-भाड़ देखी जा रही है, बांदकपुर […]

You May Like

मनोरंजन