विदित है कि 24 दिसम्बर की रात छग के मरवाही क्षेत्र से दो नर हाथियों का समूह अनूपपुर जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र के ग्राम चोलना में प्रवेश करते हुए विगत चार दिनों से चोलना एवं धनगवां के जंगल में दिनभर विश्राम कर रात होते ही अचानक जंगल के किनारे एवं गांव से बाहर बसे ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा, ग्राम पंचायत पड़रिया के चोई में घरों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचा कर विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को अपना आहार बनाया बनाते हुए सुबह फिर से धनगवां के जंगल में भलुवानघर टोला के समीप ग्राम चोई में विश्राम करते हुये, रात होते ही निगरानी टीम कुकुरगोड़ा एवं चोई के जंगलों में से निकलकर विचरण करने की संभावना को देखते हुए निगरानी कर रहे हैं।
दोनों हाथी टीम को चकमा देते जंगल के अंदर जाकर विपरीत दिशा पर ग्राम पंचायत क्योटार के कुशमहाई गांव से पालाडोल टोला में दो घरों पर अचानक हमला कर तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखी सामग्री को खाया। इस बीच धनुहार बैगा एवं एक गोंड परिवार के सदस्य अचानक हाथियों के घर तोड़ने की आहट सुनते हुए परिवार सहित भाग कर अपनी जान बचाया। इसके बाद धनगवां के बांस प्लांटेशन से ग्राम पंचायत टकहुली के गर्जनटोला में दो घरों, ग्राम पंचायत महुदा के चांदपुर में एक घर, ग्राम पंचायत अमगवां के गुवारी में एक घर का नुकसान कर शनिवार को अमगवां होते हुए वेलिया गांव में एक ग्रामीण के घर की दीवार को तोड़ते की।
ग्राम पंचायत पगना के कछराटोला में दो किसानों के खेतों में लगी सब्जियो को खाते-कुचलते नुकसान करते हुए ग्राम पंचायत पगना में से गोबरी के जंगल में अपने पूर्व निवास पर पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं। हाथियों के मुख्य मार्ग तथा रेलवे लाइन पार करने की संभावना को देखते हुए रेलवे द्वारा ट्रेनों की गति को धीमा किया गया, जिससे बिना किसी नुकसान के रेल लाइन से सुरक्षित पार कर सके।हाथियों के निरंतर विचरण एवं नुकसान को लेकर कलेक्टर हर्षल पंचोली, वन मंडलाधिकारी विपिन कुमार पटेल के निर्देश पर वनविभाग, राजस्व, पुलिस, विद्युत विभाग एवं हाथी प्रभावित में सतर्कता से निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं हाथियों के द्वारा किए जा रहे नुकसान का तत्काल राहत प्रकरण तैयार कर जल्द से जल्द प्रभावित व्यक्तियों को सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। हाथियों द्वारा किए गए नुकसान पर संबंधित पटवारी स्थल पर पहुंचकर नुकसानी का प्रकरण तैयार करने की कार्यवाही की जा रही है।