कांग्रेस विधायकों ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया आज
भोपाल:मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन आज विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य बेरोजगारी का मुद्दा उठाने के उद्देश्य से विधानसभा परिसर में ‘चाय की केतली और ग्लास’ हाथों में लेकर प्रदर्शन करते हुए दिखे।
विपक्ष के नेता उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक चाय की केतली और ग्लास हाथों में लेकर बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर नारेबाजी करते हुए दिखायी दिखे। श्री सिंघार ने इस अवसर पर मीडिया से कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। लेकिन सरकार इस महत्वपूर्ण समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर माना है कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है।
कांग्रेस विधायक सत्र के पहले दिन खाद संकट उठाते हुए दिखे। इसके लिए वे ट्रेक्टर से विधानसभा की ओर रवाना हुए थे। अगले दिन यानी कल राज्य सरकार पर कर्ज का मुद्दा उठाने के लिए कांग्रेस सदस्य हाथों में कटोरा लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे।