भोपाल:बिलखिरिया इलाके में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार ममता बाई साहू पत्नी रतन सिंह साहू (35) कोकता नंबर चार स्थित रावत मोहल्ला बिलखिरिया में रहती थी और कचरा बीनने का काम करती थी.
उसके चार बच्चे हैं. बुधवार-गुरुवार की रात वह खाना खाने के बाद सो गई थी, लेकिन गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.