भोपाल: मंगलवारा इलाके में घर की सीढिय़ों से गिरकर घायल हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक भारत भूषण श्रीवास्तव (63) पटेल नगर मंगलवारा में रहते थे. बीती बारह दिसंबर को वह सीढिय़ों से गिरकर घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालत में सुधार नहीं होने के कारण पिछले दिनों दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मामले की जांच की जा रही है.