सृजन अभियान के तहत विद्यालय की छात्राओं को किया जागरूक

पानसेमल/बड़वानी:सृजन अभियान के तहत विद्यालय की छात्राओं को किया जागरूक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पानसेमल में पुलिस सृजन अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक किया। बालिकाओं को गुड टच बेड टच सहित साइबर अपराध,महिला संबंधी अपराध और पुलिस हेल्प लाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई।वरिष्ठ शिक्षक संजय कुमार शिरोड़े ने बताया कि जागरूकता अभियान में ASI जितेंद्र गुप्ता, ASI अमरसिंह मंडलोई ,प्रधान आरक्षक रूपसिंह मंडलोई तथा महिला प्रधान आरक्षक अनीता डावर द्वारा बालिकाओं को जागरूक किया और बताया की यदि कोई अनजान व्यक्ति बदतमीजी करता है या मोबाइल पर अभद्र संदेश पोस्ट करता है तो अपने माता पिता को जानकारी देकर पुलिस में शिकायत दर्ज करे।

आजकल मोबाइल पर कई लिंक द्वारा साइबर अपराधी फ्रॉड करते हैं तो ऐसी लिंक को छेड़छाड़ ना करे और डॉट APK फाइल से कोई लिंक को कतई ना खोले। साथ ही साइबर अपराधियों के झांसे में नहीं आएं और ना कोई ओटीपी दे। इस अवसर पर छात्राओं सहित संस्था प्रभारी सरिता धार्वे, सुधीर पाटिल,मीना गिरासे,अंजलि ब्रह्मने,अर्चना जाधव सहित स्टाफ मौजूद रहा।आभार संजय शिरोडे द्वारा किया गया।

Next Post

लोकायुक्त ने 15 हजार की रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक को लिया गिरफ्त में

Sat Dec 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीधी, 28 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश की रीवा लोकायुक्त पुलिस ने एक प्रधान आरक्षक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि रामपुर नैकिन थाने के पुलिस चौकी खड्डी […]

You May Like

मनोरंजन